विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

'जय-वीरू', 'करण-अर्जुन' की यादगार जोड़ी जैसी है ‘गुड्डू-रंगीला’ की जोड़ी : सुभाष कपूर

'जय-वीरू', 'करण-अर्जुन' की यादगार जोड़ी जैसी है ‘गुड्डू-रंगीला’ की जोड़ी : सुभाष कपूर
मुंबई: निर्देशक सुभाष कपूर का कहना है कि अरशद वारसी-अमित साध अभिनीत कॉमेडी फिल्म 'गुड्डू-रंगीला' शोले के 'जय-वीरू', 'करण-अर्जुन' और 'राम-लखन' जैसी पर्दे की यादगार जोड़ियों को समर्पित है।

आगामी फिल्म खाप पंचायत की पृष्ठभूमि पर बनी है, जो अरशद और अमित अभिनीत दो बदमाशों की कहानी कहती है।

सुभाष हिट कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन वह पहली बार 'काई पो छे' के अभिनेता के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा, 'फिल्म का जब ट्रेलर आएगा, तब लोग अरशद और अमित की जोड़ी की प्रशंसा करेंगे। यह जोड़ी जय-वीरू, करण-अर्जुन की यादगार जोड़ी की तरह है, जिसमें अरशद एक परिपक्व किस्म के तो अमित रंगीन मिजाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।' सुभाष ने बताया, 'गुड्डू रंगीला' जय-वीरू, राम-लखन, करण-अर्जुन जैसी जोड़ियों के लिए समर्पित है।

'फंस गए रे ओबामा' से लेकर ‘जॉली एलएलबी’ तक सुभाष की फिल्मों के चरित्र हमेशा ही कहानी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और निर्देशक ने कहा कि यही कारण है कि उनके लिए अभिनेताओं का चुनाव बहुत महत्तव रखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड्डू रंगीला, सुभाष कपूर, गुड्डू-रंगीला' की जोड़ी, Guddu Rangeela, Subhash Kapoor, Arshad-Amit, अरशद वारसी, अमित साध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com