विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

बनारस की ज़मीन पर एक और प्रेम कहानी, नाम 'डायरेक्ट इश्क़'

बनारस की ज़मीन पर एक और प्रेम कहानी, नाम 'डायरेक्ट इश्क़'
मुंबई: बनारस की ज़मीन और वहां की संस्कृति के बीच पनपी एक और कहानी परदे पर होगी। इस फ़िल्म का नाम है 'डायरेक्ट इश्क़'। फ़िल्म का ट्रेलर मुंबई में जारी किया गया।

फ़िल्म 'डायरेक्ट इश्क़' में रजनीश दुग्गल, निधि सुबैया और अर्जुन बिजलानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जबकि इसका निर्देशन किया है राजीव रुइया ने।

फ़िल्म 'डायरेक्ट इश्क़' एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें एक्शन का तड़का है। फ़िल्म में रोमांटिक गाने हैं और कहानी बनारस की है। फिल्म में बनारस की संस्कृति के साथ मुंबई की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी की झलक और सपनों को पूरा करने के लिए लड़ती ज़िन्दगी भी होगी क्योंकि फ़िल्म का एक हीरो बनारस का रहने वाला है जो मुंबई में पढ़ाई करके यहीं काम करता है।

फ़िल्म 'डायरेक्ट इश्क़' के निर्देशक राजीव रुइया ने कहा, "यह फ़िल्म एक पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्म है जिसे आजके दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें प्रेम, संगीत, संस्कृति और एक्शन जैसे सभी मसाले मौजूद हैं।'' फ़िल्म 'डायरेक्ट इश्क़' 5 फरवरी को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डायरेक्ट इश्क़, रजनीश दुग्गल, रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म, Direct Ishq Film, Rom Com Film, राजीव रुइया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com