विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

गेम ही सही, आलिया भट्ट हारना नहीं चाहतीं : फवाद खान

गेम ही सही, आलिया भट्ट हारना नहीं चाहतीं : फवाद खान
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट पर सोशल मीडिया में खूब सारे चुटकुले बनाए गए। खूब मजाक उड़ाया गया। आलिया के भोलेपन, नासमझी या बेवकूफियों पर चुटकी ली गई मगर उनके साथ काम करने वाले अभिनेता फवाद आलम का मानना है कि आलिया बहुत ही कॉम्पिटेटिव हैं।

फिल्म 'कपूर एंड संस' के प्रचार के दौरान फवाद ने सबसे पहले यह कहा कि आलिया बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बहुत अच्छी लड़की हैं। यहां तक कि गेम में भी बहुत कॉम्पिटेटिव हैं, यानी गेम ही सही, आलिया हारना नहीं चाहतीं।

जब से अलिया भट्ट ने फिल्म 'हाइवे' में अभिनय किया है तभी से उनके अभिनय के खूब चर्चे रहे हैं। फवाद ने कहा कि 'मैंने जब हाइवे देखी तो लगा कि इतनी कम उम्र में आलिया ने इतना बेहतरीन अभिनय किया है। मैं इनकी एक्टिंग का कायल हो गया हूं। साथ ही वह बेहतरीन लड़की हैं।

आलिया और फवाद इन दिनों प्रचार में लगे हैं अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' के जो कि एक पारिवारिक ड्रामा है। यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपूर एंड संस, फवाद खान, आलिया भट्ट, Alia Bhatt, Fawad Khan, Kapoor And Sons