विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

फरहान अख्तर का पहला इंग्लिश एलबम जल्द होगा रिलीज

फरहान अख्तर का पहला इंग्लिश एलबम जल्द होगा रिलीज
फरहान अख्तर (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं गायक और संगीतकार फरहान अख्तर का कहना है कि वह एक इंग्लिश एलबम पर काम कर रहे हैं. फरहान ने बताया, 'इसे रिलीज होने में कई सप्ताह या महीने लग सकते हैं. गाने लिखे जा चुके हैं और शुरुआती संगीत कंपोज हो गया है. स्टूडियो में जाना बाकी है.'

उन्होंने कहा, 'इसके लिए जेम्स सेंगर से बात हो गई है. जेम्स ब्रिटिश प्रोड्यूसर हैं और फ्रांस में रहते हैं वो अभी मेरे साथ काम करने के लिए भारत आए हुए हैं. हम अभी चार गानों पर काम कर रहे हैं, जो मेरे निजी अनुभव पर आधारित है.'

गौरतलब है कि जेम्स सेंगर संगीत की दुनिया में एक बड़े नाम है. वह पिछले 25 सालों से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं. पिछले महीने एक म्यूजिक एजेंट ने फरहान और जेम्स की मुलाकात कराई थी, जिसके बाद से दोनों में इस फोल्क-रॉक एलबम के लिए सहमति बनी. शुरुआती स्तर पर काम शुरू हो चुका है.

फरहान कहते हैं, 'हम जेम्स के साथ काम कर उत्साहित हैं. वह क्लासिक भी जानते हैं और भविष्य का संगीत भी. हम फॉक-रॉक एलबम बना रहे हैं. मुझे आज के साथ कल के संगीत की भी झलक अपने एलबम में दिखाना है. हमें खुशी है कि हमारे साथ जेम्स जैसा नाम को-राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरहान अख्तर, पहला इंग्लिश एल्बम, जेम्स सेंगर, Farhan Akhtar, The First English Album, James Sanger