विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

फरदीन खान के आंगन में नहीं गूंज पाई बच्चों की किलकारियां

फरदीन खान के आंगन में नहीं गूंज पाई बच्चों की किलकारियां
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान जुड़वां बच्चों के जन्म का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी नताशा का गर्भपात हो जाने से यह इंतजार लम्बा हो गया है।

फरदीन ने रविवार रात ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, हमने नताशा के गर्भवती होने की घोषणा जितनी खुशी से की थी, उतने ही दुख से कहना पड़ रहा है कि उनका गर्भपात हो गया है।

हालांकि, फरदीन के मुताबिक, नताशा भावनात्मक रूप से मजबूत हैं और वह इस दुख से उबर रही हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नताशा की सेहत अच्छी है और वे लोग दोबारा कोशिश कर सकते हैं।

नताशा बीते जमाने की अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। फरदीन, नताशा 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे। फरदीन ने 26 अक्टूबर को ट्विटर पर अपने पिता बनने की खबर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fardeen Khan, Natasha Has A Miscarriage, फरदीन खान, नताशा का गर्भपात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com