विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

अगर परिवार वालों की चलती, तो आज एक्टर नहीं इंजीनियर होते आमिर खान...

अगर परिवार वालों की चलती, तो आज एक्टर नहीं इंजीनियर होते आमिर खान...
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म '3 इडियट्स' में एक युवा और जिज्ञासु इंजीनियर की भूमिका निभा कर अपने प्रशंसकों को मनोरंजन किया था और अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनका परिवार भी उन्हें इंजीनियर बनाना चाहता था.

निर्देशक ताहिर हुसैन के बेटे और फिल्म निर्माता नासिर हुसैन के 51 वर्षीय भतीजे आमिर ने खुलासा किया कि फिल्मों की पृष्ठिभूमि वाले परिवार से होने के बावजूद उनका परिवार बॉलीवुड में उनके आने के विचार के खिलाफ था क्योंकि उनके परिवार को फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव वाला लगता था.

उन्होंने 18वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक पैनल चर्चा के दौरान कहा, 'उस समय लगभग हर किसी को लगता था कि करियर के लिए फिल्म इंडस्ट्री अच्छी जगह नहीं है. मेरे अपना परिवार, नासिर साहब (नासिर हुसैन) और पापा जान मुझे कह रहे थे, ‘नहीं, फिल्मों में मत जाओ’.

उन्होंने कहा, 'दोनों फिल्म निर्माता मुझे फिल्मों में नहीं जाने के लिए कह रहे थे. चाचा जान (नासिर), अब्बा और अम्मी को लगता था कि यह उतार चढ़ाव से भरा हुआ पेशा है.' आमिर ने कहा कि उनका परिवार चाहता था कि वह कुछ ऐसा करें जो अधिक 'स्थिर' हो.

उन्होंने कहा, 'वे हमें जीवन में अधिक स्थिर देखना चाहते थे. वह चाहते थे कि मैं ऐसे पेशे में जाउं जो अधिक स्थिर हो जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट का पेशा.' आमिर ने कहा कि फिर भी उन्होंने बिना किसी को कुछ बताए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में प्रवेश ले लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, फिल्म, इंजीनियर, बॉलीवुड, परिवार, Aamir Khan, Film, Engineer, Bollywood, Family
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com