विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

एक्सक्लूसिव : अर्जुन कपूर बोले, 'फ़िल्म तेवर से मिला एक और गुरु'

एक्सक्लूसिव : अर्जुन कपूर बोले, 'फ़िल्म तेवर से मिला एक और गुरु'
अभिनेता अर्जुन कपूर की फाइल तस्वीर
मुंबई:

अभिनेता अर्जुन कपूर को एक्टिंग का एक और गुरु तब मिला जब वह शूटिंग कर रहे थे फ़िल्म तेवर की। फ़िल्म तेवर में अर्जुन के साथ मनोज बाजपेयी ने अभिनय किया है। फ़िल्म तेवर में मनोज बाजपेयी मथुरा के गुंडे बने हैं यानि नेगेटिव रोल किया है मनोज ने।

ज़ाहिर है, मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन एक्टर के नाम से जाने जाते है। अच्छे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं। और जब हमने अर्जुन से पूछा कि मनोज के साथ अभिनय करना कैसा रहा? कैसा रहा उनके अभिनय के साथ ताल-मेल करना? तब अर्जुन ने कहा कि, "मैं ताल मिलाना या बराबरी को नहीं मानता हूं। मैं एक्टर इसलिए बना क्योंकि मुझे हर रोज़ कुछ न कुछ सीखना है और मैं सीख रहा हूं। मुझे ख़ुशी है कि तेवर की शूटिंग के दौरान मुझे एक और गुरु मिला मनोज के रूप में।"

वहीं मनोज बाजपेयी ने कहा कि "ऐसा कुछ नहीं कि मैं गुरु हूं या बहुत कुछ सिखा दिया। अर्जुन खुद ही बहुत परोफेशनल हैं और अभिनय के लिए तैयार और परिपक्व हैं। ये कह सकता हूं कि हम दिनों गुरु भाई हैं। यानि मैं और अर्जुन ने एक ही गुरु से एक्टिंग सीखा है।

फ़िल्म तेवर में अर्जुन कपूर और मनोज बाजपेयी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका हैं। फ़िल्म आगरा और मथुरा की लव स्टोरी है। फ़िल्म तेवर 9 जनवरी को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन कपूर, तेवर, मनोज वाजेपयी, Arjun Kapoor, Manoj Bajpai, Tevar, मनोज बाजपेयी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com