विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

दिव्यंका की रिक्वेस्ट पर फैन्स से बोले पूर्व बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा, 'उनका सम्मान करें'

दिव्यंका की रिक्वेस्ट पर फैन्स से बोले पूर्व बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा, 'उनका सम्मान करें'
दिव्यंका और शरद ने 'बनूं मैं तेरी दु्ल्हन' में साथ काम किया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पूर्व बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा के प्रशंसकों के ट्रोलिंग से परेशान होकर टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी ने इस बारे में बताने के लिए उनको मैसेज किया. इस मैसेज के बाद शरद मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट करते हुए अपने फैन्स से कहा कि वे महिलाओं की इज्जत करें.

शरद ने लिखा, 'दिव्यंका त्रिपाठी दहिया का मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि मेरे कुछ फैन्स उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके और उनके परिजनों को बुरा भला कह रहे हैं. यह पढ़कर मैं थोड़ा हताश हो गया.'
 

उन्होंने आगे लिखा, 'एक तरफ हम ओलिंपिक में महिलाओं की सफलता का जश्न मना रहे हैं, उनकी उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एक महिला का अपमान कर रहे हैं. दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने मुझसे एक सार्वजनिक नोट लिखने को कहा, इसलिए मैं आप सबसे गुजारिश करता हूं कि कृपया महिलाओं और हमारी निजता का सम्मान करें. हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं. मेरा पूरा विश्वास है कि मेरे सच्चे फैन्स कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे एक महिला का अपमान हो. '

शरद के इस पोस्ट के बाद दिव्यंका ने लिखा, 'शुक्रिया शरद, यह बहुत मायने रखता है. अलग होने का सबसे अच्छा तोहफा. आपकी बेहतरीन जिंदगी की कामना. खुश रहो. परिवार को प्यार.'

दिव्यंका ने इस साल 8 जुलाई को 'ये है मोहब्बतें' के अपने सहकलाकार विवेक दहिया से शादी की है. विवेक इन दिनों 'कवच...काली शक्तियों से' में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
 

दिव्यंका और शरद की मुलाकात 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल के दौरान हुई थी. उस दौरान ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था. हालांकि कुछ सालों बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिव्यंका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा, Divyanka Tripathi, Sharad Malhotra, Divyanka Vivek