
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मॉडल से अभिनेत्री बनी ईशा गुप्ता अपने सह अभिनेता इमरान हाशमी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें अपना मार्गदर्शक मानती हैं। विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज 3’ में ईशा दूसरी बार इमरान के साथ नजर आने वाली हैं।
23 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत इमरान के साथ ‘जन्नत 2’ फिल्म से की थी।
ईशा ने बताया ‘‘मैं इमरान से प्यार करती हूं। वास्तव में मैं ‘जन्नत’ फिल्म के दौरान उनसे डरती थी। वह एक शांत व्यक्ति हैं। ‘जन्नत’ की शूटिंग के दौरान वह इतनी सहजता के साथ काम करते थे कि मैं देखती रह जाती थी। जब वह कुछ पूछते थे तो मैं जवाब ही नहीं दे पाती थी। मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या कर रही हूं। लेकिन, वह वास्तव में काफी प्यारे इंसान हैं।’’
‘जन्नत 2’ के बाद ईशा की झोली में कई फिल्म आ गयी हैं और वह काफी व्यस्त हो गयी है। वह ‘राज 3’, प्रकाश झा की फिल्म ‘चक्रव्यूह’ और भट्ट कैंप की एक और फिल्म में दिखाई देने वाली हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं