विज्ञापन
This Article is From May 10, 2012

झा की 'चक्रव्यूह' में पुलिस अधिकारी बनेंगी ईशा

झा की 'चक्रव्यूह' में पुलिस अधिकारी बनेंगी ईशा
नई दिल्ली: हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'जन्नत 2' में बोल्ड दिखने वाली अभिनेत्री ईशा चौहान अपनी अगली फिल्म 'चक्रव्यूह' में एक नए अवतार में नजर आएंगी। अभिनेत्री की माने तो वह खुद को एक अच्छे कलाकार के तौर पर ढालना चाहती हैं।

विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी 'जन्नत 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली ईशा ने बताया, "यह तड़क-भड़क वाला किरदार नहीं है। मैं एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं और आप मुझे वर्दी में देखेंगे।"

प्रकाश झा निर्देशित 'चक्रव्यूह' में अर्जुन रामपाल, अभय देओल, मनोज वाजपेयी, कबीर बेदी और ओम पुरी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

जब ईशा से पूछा गया कि उन्हें यह किरदार किस तरह मिला तो उन्होंने कहा, "जब मैं प्रकाश झा से मिली, तो वह मेरी हिन्दी सुनकर खासे प्रभावित हुए। जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तो मैंने कहा कि अगर आप मुझे अच्छे से निर्देशित करते हैं, तो मैं आपको वैसा ही काम करके दिखाऊंगी जैसा कि आप किरदार के लिए चाहते हैं। आप मुझे जिस भी किरदार में ढालना चाहते हैं, मैं उसके लिए तैयार हूं।" झा 27 वर्षीय ईशा को उनके पुलिस अधिकारी के किरदार के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Esha Gupta In Chakravyuh Movie, Esha Gupta, ईशा गुप्ता, चक्रव्यूह में ईशा गुप्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com