विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2012

ड्रीम गर्ल की बिटिया भी शादी की राह पर

मुंबई: ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और पंजाब के पुत्तर धर्मेंद्र की बिटिया ऐशा देओल ने अपने लिए दूल्हा ढूंढ लिया है और वह इस रविवार को भरत तख्तानी से सगाई करने जा रही हैं।

ऐशा 29 बरस की हैं और पिछले कुछ समय से बांद्रा के बिजनैसमेन भरत के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां फिल्म जगत में चर्चा में थीं। दोनों 12 फरवरी को अंगूठियां बदलकर इक दूजे के होने जा रहे हैं।

हेमा ने कहा, ‘इस रविवार को सगाई होने जा रही है। हम खुश हैं कि हमारी बेटी की सगाई हो रही है। भरत बहुत अच्छा लड़का है और हमें बहुत पसंद है। यह सिर्फ ऐशा के लिए ही नहीं बल्कि हम सब के लिए बहुत खुशी का समय है।’

हेमा ने कहा, ‘यह बहुत खुशी का मौका है और इसे हम किसी शुभ दिन ही करना चाहते थे।’ ऐशा ने फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ से पिछले साल फिल्मी दुनिया के रुपहले पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म का निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था। बॉक्स आफिस पर फिल्म ज्यादा कुछ नहीं कर पाई।

ऐशा ने पहले कहा था कि वह प्रेम विवाह तो करेंगी लेकिन उसमें उनके माता-पिता की मर्जी भी शामिल होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रीम गर्ल, Dream Girl, बिटिया, Esha Deol, शादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com