विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2014

इमरान हाशमी के पेशेवर अंदाज के मुरीद हुए केके मेनन

इमरान हाशमी के पेशेवर अंदाज के मुरीद हुए केके मेनन
मुंबई:

आने वाली फिल्म 'राजा नवटरलाल' में पहली बार इमरान हाशमी के साथ काम करने वाले अभिनेता केके मेनन, इमरान के समर्पण और पेशेवराना अंदाज से हैरान हैं।

कुणाल देशमुख निर्देशित फिल्म में इमरान एक आम आदमी का किरदार कर रहे हैं, जो फिल्म में खलनायक बने मेनन से बदला लेता है।

मेनन ने यहां एक साक्षात्कार में बताया, इमरान बहुत शांत व्यक्ति हैं। वह कभी तनाव नहीं लेते और सेट पर अपने सभी दृश्यों की तैयारी के साथ आते हैं। वह बहुत पेशेवर अंदाज में काम करते हैं।

'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'लाइफ इन मेट्रो' और 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराहना पाने वाले मेनन ने कहा, हमने साथ में जितने दृश्य किए, मैंने उनका काफी लुत्फ उठाया। मुझे एक बात पसंद आई कि यहां एक व्यक्ति है जो इतने समर्पण से काम करता है। फिल्म में परेश रावल और पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, केके मेनन, राजा नटवरलाल, Emraan Hashmi, Kay Kay Menon, Raja Natwarlal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com