विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

'डायन' से रोमांस करने का मलाल नहीं : इमरान हाशमी

'डायन' से रोमांस करने का मलाल नहीं : इमरान हाशमी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड सितारे इमरान हाशमी के बारे में फिल्म समीक्षकों का मानना है कि वह एक अभिनेता के रूप में परिपक्व हो गए हैं। इमरान खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं।
मुंबई: बॉलीवुड सितारे इमरान हाशमी के बारे में फिल्म समीक्षकों का मानना है कि वह एक अभिनेता के रूप में परिपक्व हो गए हैं। इमरान खुद भी इस बात को स्वीकार करते हैं। वह फिल्म 'एक थी डायन' में निभाई गई अपनी भूमिका को अब तक की सबसे दिलचस्प भूमिका मानते हैं।

'एक थी डायन' में इमरान जादूगर के किरदार में हैं। फिल्म के निर्देशक कनन अय्यर हैं। विशाल भारद्वाज और एकता कपूर फिल्म के सह-निर्माता हैं।

हाशमी कहते हैं, उनका किरदार ऐसा है, जिससे लोग खुद को जुड़ा महसूस करेंगे। यह किरदार नकारत्मक और सकारात्मक दोनों ही तरह का है। उन्होंने कहा कि जादूगर का किरदार अब तक का सबसे बेहतरीन किरदार है।

हाशमी को पर्दे पर उनकी छवि और 'डायन.' के हीरो बनने को लेकर कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, मेरे लिए बस डायन के साथ रोमांस करना बाकी रह गया था जो इस फिल्म ने पूरा कर दिया। अब बस हवा में लटक कर रोमांस करना बाकी रह गया है।  हाशमी बॉलीवुड में लगातार सफल फिल्में देने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।

फिल्म 'एक थी डायन' में कल्कि कोचलिन, हुमा कुरैशी और कोंकणा सेन शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म आगामी 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक थी डायन, इमरान हाशमी, EK Thi DAAYAN, Emraan Hashmi, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com