विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक में दिखेंगी एम्मा...!

'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक में दिखेंगी एम्मा...!
लंदन: दुनिया की सबसे लोकप्रिय कही जाने वाली 'हैरी पॉटर' शृंखला की फिल्मों की नायिका एम्मा वॉटसन गुज़रे ज़माने की बेहद सफल फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' के रीमेक में दिखाई दे सकती हैं, और इस बारे में एम्मा की निर्माताओं से बातचीत जारी है।

वेबसाइट वैराइटी.कॉम के मुताबिक एम्मा इस फिल्म में काम करने को लेकर निर्माताओं के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं, और अगर यह करार सफल रहा तो वॉटसन बेले की भूमिका में दिखेंगी, जिसे श्राप के कारण राक्षस बने पूर्व राजकुमार ने एक राजमहल में बंद कर रखा है। फिल्म का निर्देशन डेनिसी डीनोवी के हाथ में होगा, और इसकी पटकथा 'ब्रिजेट जोंस डायरी' के लेखक एंड्रयू डेविस तैयार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Emma Watson, हैरी पॉटर, एम्मा वॉटसन, Harry Potter, ब्यूटी एंड द बीस्ट, Beauty And The Beast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com