विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2013

मुझे बहाने के रूप में इस्तेमाल मत कीजिए : हनी

मुझे बहाने के रूप में इस्तेमाल मत कीजिए : हनी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गीतों में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से लोगों के गुस्से का सामना कर रहे पंजाबी रैपर हनी सिंह ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि उनका नाम गैरजरूरी तौर पर इस विवाद में घसीटा जा रहा है।
नई दिल्ली: गीतों में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से लोगों के गुस्से का सामना कर रहे पंजाबी रैपर हनी सिंह ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि उनका नाम गैरजरूरी तौर पर इस विवाद में घसीटा जा रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यह सब कुछ अभी हो रहा है। वे सिर्फ एक बहाना चाहते हैं और वह उन्हें मिल गया है।"

उन्होंने कहा, "मुझ पर आरोप मढ़ने की जगह सरकार को दोष दीजिए जो दुष्कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। मुझे बहाने के रूप में इस्तेमाल मत कीजिए। हनी सिंह निर्दोष है। अगर आप हमारे साथ हैं, मैंने यह स्वीकारा है कि पहले मेरा चुनाव गलत था लेकिन अब मैं बिल्कुल अलग तरह के गाने गा रहा हूं।"

गीतों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले पंजाबी रैपर के खिलाफ सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

लोगों के गुस्से की वजह से ब्रिस्टल होटल में नए साल पर आयोजित होने वाले उनके कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हनी सिंह, गायक, Honey Singh, Singer