बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि संघर्षशील कलाकारों को अपने लुक पर चिंतित होने के बजाय अभिनय पर ध्यान देना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि संघर्षशील कलाकारों को क्या मशविरा देना चाहेंगे? जवाब में शाहरुख ने कहा, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और अभिनय पर ध्यान देना होगा। हां, यकीनन पब्लिक रिलेशन और पोर्टफोलियों सभी जरूरी हैं, लेकिन अभिनय ज्यादा जरूरी है।
'दीवाना' फिल्म से अपना सिनेमाई करियर शुरू करने वाले शाहरुख ने कहा, कोई भी चीजें तय करके अभिनेता नहीं बनता। अपने मेकअप या कपड़ों को तव्वजो मत दो। अपने अभिनय पर ध्यान दो।
49 वर्षीय शाहरुख कहते हैं कि उन्हें इस बात पर नाज है कि बाहरी होने के बावजूद उन्होंने सिनेजगत में इतना बड़ा मुकाम बनाया है।
किंग खान ने कहा, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं एक बाहरी हूं। यह इंडस्ट्री कभी निर्दयी रहती है। कभी आपको प्यार करती है और कभी यह आपको सजा देती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं