विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

हॉलीवुड की तुलना बॉलीवुड से न करें : अक्षय

हॉलीवुड की तुलना बॉलीवुड से न करें : अक्षय
फिल्म ब्रदर्स के हीरो अक्षय और सिद्धार्थ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के एक्शन स्टार अक्षय कुमार, जो एक प्रशिक्षित मार्शल आर्ट विशेषज्ञ हैं, को लगता है कि जब लोग बॉलीवुड के एक्शन दृश्यों की तुलना हॉलीवुड की फिल्मों से करते हैं तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि बजट की कमी इसका कारण है।

'ब्रदर्स' के बारे में अक्षय ने कहा कि फिल्म के एक्शन दृश्य के लिए उन्होंने काफी अभ्यास किया है।

बॉलीवुड बनाम हॉलीवुड में एक्शन की तुलना के बारे में अभिनेता ने कहा "इन दिनों हॉलीवुड की फिल्में आ रही हैं और कहीं आप उनके साथ तुलना तो नहीं कर रहे हैं। निश्चित रूप से दर्शक महसूस करते हैं कि हमने वहां भी एक्शन देखे हैं, लेकिन वह इस सच को भूल रहे हैं कि हिंदी फिल्में हॉलीवुड के विपरीत बहुत तंग बजट में बनती हैं।"

'ब्रदर्स' एक्शन ड्रामा है जो मार्शल आर्ट पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। यह धर्मा प्रोडक्शन, लॉयन्सगेट फिल्म्स और इंडेमोल इंडिया द्वारा निर्मित है।

शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म 2011 में हॉलीवुड की फिल्म 'वारियर' का आधिकारिक रिमेक है। फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह और जैकी श्रॉफ भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिन्दी सिनेमा, अक्षय कुमार, हॉलीवुड, बॉलीवुड, Hindi Moives, Bollywood, HOllywood, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com