
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपना वजन क्या कम किया, एक पत्रिका की कवरगर्ल बन गईं। वह कहती हैं, ऐसा खानपान के स्वस्थ चुनाव से ही संभव हो पाया।
अगर इनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' देखकर दर्शक मस्त हो गए, तो उनकी सुडौल काया से एक नए स्टाइल का चलन बढ़ा।
वजन को हालांकि कम करने से उनके खानपान की आदतों का कोई लेना-देना नहीं है।
हुमा कहती हैं, मेरे खान-पान के शौक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हर 10 दिनों पर मेरे प्रशिक्षक मुझे वे तमाम चीजें खाने-पीने की छूट देते हैं, जो मुझे बेहद पसंद है। मुझे भूखे रहने में विश्वास नहीं है। हां, मैं स्वस्थ खानपान का चुनाव करती हूं।
उन्होंने कहा, मेरे प्रशिक्षक बेहद अच्छे हैं। उन्होंने स्वस्थ खान-पान के प्रति मेरी रुचि जगाई। जंक फूड खाना मैंने छोड़ दिया। मैं हर रोज कसरत करती हूं।
हुमा ने कहा, यह शानदार अनुभव था। एक मैगजीन की कवर गर्ल और विशेष फीचर 'बी अनस्टॉपेबल' का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है। क्योंकि हर महिला अजेय होने में विश्वास करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं