सोनम कपूर की आने वाली फ़िल्म का नाम भले ही 'डॉली की डोली हो' मगर सोनम ने इस फिल्म में मोटर साइकिल की सवारी और स्पोर्टस बाइक का ख़ूब लुत्फ़ उठाया है।
फ़िल्म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर एक ऐसी ठग लड़की का किरदार निभा रही हैं जो शादी के बहाने लड़कों को लूटती है। ज़ाहिर है इस कैरदार के लिए सोनम को विभिन्न प्रकार के लुक में नज़र
आना है और विभिन्न प्रकार के कपडे पहनने हैं। उन्ही में से एक है सोनम का मोटर साइकिल पर सवारी करते हुए कुछ ऐसा ही अवतार।
फ़िल्म से जुडे लोगों का कहना है कि, "सोनम को मोटरसाईकिल की सवारी करना और बाइक चलाना बेहद पसंद है, इसलिए वो कभी-कभी बिना शूटिंग के भी स्पोर्ट्स बाइक चलाया करती थीं और फ़िल्म में भी ज़्यादातर जगहों पर अपने सीन के लिए सोनम ने ही मोटर साइकिल चलाई है और इसे काफ़ी इंजॉय भी किया है"।
फ़िल्म 'डॉली की डोली' में सोनम के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, अभिषेक डोगरा इसके निर्देशक हैं जबकि अरबाज़ खान फ़िल्म के निर्माता हैं। ये फ़िल्म 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं