विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

किस एक्टर के बेटे ने मांगा था जैकी श्रॉफ से 'ऑटोग्राफ', तभी हुआ था उन्हें एक स्टार होने का एहसास

किस एक्टर के बेटे ने मांगा था जैकी श्रॉफ से 'ऑटोग्राफ', तभी हुआ था उन्हें एक स्टार होने का एहसास
मुंबई: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बीते दिनों की एक बात साझा करते हुए बताया कि 1980 के दशक में अभिषेक बच्चन ने जब उनसे 'ऑटोग्राफ' मांगा था, तब उन्हें स्टार जैसा होने का एहसास हुआ था। जैकी ने कहा, 'मैं चेन्नई में अपनी फिल्म 'मेरा जवाब' (1985 में रिलीज हुई फिल्म) की शूटिंग कर रहा था। दो बच्चे मेरे पास 'ऑटोग्राफ' के लिए आए। वे दोनों बच्चे अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन थे। मैं एक होटल में ठहरा था, जहां अमिताभ बच्चन भी ठहरे हुए थे।'

अमिताभ ने ही उन्हें मेरे पास भेजा था...
जैकी ने अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 3 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, 'अमिताभ ने ही उन्हें मेरे पास 'ऑटोग्राफ' लेने के लिए भेजा था। किसी ने मुझे कहा कि उनके बच्चे मुझसे मिलना और मेरा 'ऑटोग्राफ' लेना चाहते हैं। उस वक्त मुझे एक स्टार होने का एहसास हुआ।'

क्या कहा अभिषेक ने...
हाउसफुल-3 में अभिषेक ने भी अभिनय किया है। उन्होंने कहा, 'जैकी वह पहले व्यक्ति थे, जिनका अपने जीवन में मैंने 'ऑटोग्राफ' लिया था। मैं काफी उत्साहित था और उस दौरान उनके स्टाइल का बहुत बड़ा प्रशंसक था। मैं अपने सर पर बंदाना पहना करता था।' जैकी ने कहा कि अभिषेक काफी अच्छे बच्चे हैं और केवल अपने काम पर ध्यान देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन, ऑटोग्राफ, अभिषेक बच्चन, हाउसफुल 3, फिल्म, Jackie Shroff, Amitabh Bachchan, Autograph, Abhishek Bacchan, Housefull 3, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com