
दिव्या खोसला और भूषण कुमार की शादी साल 2005 में हुई थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पति भूषण और बेटे रुहान के साथ यूरोप घूम रहीं दिव्या खोसला
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर जारी की यूरोप टूर की तस्वीर
2005 में गुलशन कुमार के बेटे भूषण से हुई दिव्या की शादी
35 वर्षीय दिव्या खोसला कुमार ने साल 2005 में वैष्ठो देवी मंदिर में भूषण कुमार के साथ सात फेरे लिए थे. 2011 में जोड़ी के बेटे रुहान का जन्म हुआ, जो अब 6 साल का हो चुका है.
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004) के जरिए बी-टाउन में डेब्यू किया. लगभग 20 म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन करने के बाद वे फिल्मों से बतौर निर्देशक जुड़ीं. यारियां (2014), सनम रे (2016) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं दिव्या फिल्म रॉय (2016) से एक निर्माता के तौर पर जुड़ीं. कुछ महीने पहले दिव्या एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
'कभी यादों में आओ' नामक गाने को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते पर आराधित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं