विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

अभिनेता दिलीप कुमार को पद्म विभूषण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्‍मानित

अभिनेता दिलीप कुमार को पद्म विभूषण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्‍मानित
अभिनेता दिलीप कुमार को सम्‍मानित करते गृह मंत्री राजनाथ सिंह...
मुंबई: भारतीय सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार को आज यहां एक विशेष कार्यक्रम में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया। खुद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलीप कुमार को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य को पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा 26 जनवरी, 2015 के मौके पर की गई थी। लेकिन, जब अप्रैल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजेताओं को पद्म पुस्कार प्रदान किए तो दिलीप कुमार राष्ट्रपति भवन में आयोजित उस विशेष कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।

दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ। उनके वालदायन ने उन्हें मोहम्मद युसूफ नाम दिया। रूपहले पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से वह 'मुगल-ए-आजम', 'नया दौर', 'देवदास', 'मधुमति', 'गंगा जमुना', 'आजाद' और 'लीडर' जैसी अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फालके पुरस्कार से नवाजा गया।

दिलीप कुमार की अदाकारी आने वाली कई पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गई और उनके जैसे हावभाव और अंदाज को सफलता का पैमाना माना गया। उनकी संवाद अदायगी अभिनय के नये अध्याय लिख गई और फिल्म जगत में वह अपने आप में एक संस्थान बन गए। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप कुमार, पद्म विभूषण, पद्म पुरस्कार, बॉलीवुड, Dilip Kumar, Padam Vibhushan, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com