
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रद्धा ने आदित्य और फरहान की बीच सुलह कराने की कोशिश
फरहान और श्रद्धा फिल्म 'रॉकऑन 2' में आ चुके हैं नजर
'आशिकी 2' के समय से श्रद्धा और आदित्य कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

सूत्र के हवाले से आई इस खबर के अनुसार फरहान, आदित्य से काफी नाराज थे और उन दोनों में झगड़ा हो गया. जैसे ही श्रद्धा कपूर को इसके बारे में पता चला तो वह अपने जानू और रॉकस्टार के बीच हुए इस झगड़े को रोकने पहुंच गईं. श्रद्धा इस मामले को सुलझाने के लिए फरहान के घर भी पहुंच गईं. बता दें कि श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'आशिकी 2' और 'ओके जानू' में और फरहान अख्तर के साथ 'रॉकऑन 2' में काम कर चुकी हैं.

बता दें कि 'आशिकी 2' के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के डेट करने की खबरें खूब उछलीं. इसके बाद ये दोनों साथ में दिखते भी थे और अफेयर से इनकार भी करते थे. फिर दोनों के ब्रेकअप की खबर भी आ गई. इसके बाद श्रद्धा का नाम अपनी फिल्म 'रॉकऑन 2' के कोस्टार फरहान अख्तर से जोड़ा गया. यहां तक कि फरहान की 16 साल की शादी टूटने की वजह भी श्रद्धा कपूर को ही बताया गया.
भट्ट कैंप की तरह से दी गई इस पार्टी में 'आशिकी' की हीरोइन अनु अग्रवाल भी नजर आईं जिसके साथ श्रद्धा ने अपना फोटो भी पोस्ट किया.
श्रद्धा इन दिनों डायरेक्टर मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की रिलीज की तैयाीर कर रही हैं. यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी. यह फिल्म चेतन भगत के इसी नाम के नोवल पर आधारित है. इसके अलावा श्रद्धा फिल्म 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' में भी नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं