विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

डायना पेंटी बोलीं, 'मैंने खुद को चुनौती दी नहीं तो 'कॉकटेल' जैसे किरदार ही निभाती'

डायना पेंटी बोलीं, 'मैंने खुद को चुनौती दी नहीं तो 'कॉकटेल' जैसे किरदार ही निभाती'
फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में अभय देओल के साथ नजर आएंगी डायना (फाइल फोटो).
मुंबई: अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह अपनी पहली फिल्म 'कॉकटेल' की भूमिका जैसी भूमिकाएं ही करेंगी, लेकिन फिर उन्होंने खुद को चुनौती देने का फैसला किया और इसलिए फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में एक बिल्कुल अलग किरदार का चुनाव किया.

अभिनेत्री ने कहा, "मैं बहुत आसानी से बोर हो जाती हूं, इसलिए जब में कोई पटकथा पढ़ती हूं और वह मुझे पसंद आती है तब मैं उसे देखना चाहती हूं और उसके साथ जुड़ना चाहती हूं. किरदार के अनुसार भी मैं एक जैसे नहीं, अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं क्योंकि मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं जो चुनौतीपूर्ण हों.अन्यथा उसी चीज को बार-बार करने का क्या फायदा."

डायना ने कहा, "शुरुआत में 'कॉकटेल' के बाद मैंने उसी तरह के किरदार करने के बारे में सोचा था, क्योंकि मैं जानती थी कि उसे कैसे निभाना है. लेकिन फिर मैंने सोचा कि कुछ बिल्कुल अलग करना चाहिए." 'हैप्पी भाग जाएगी' में अभय देआल, जिमी शेरगिल और अली फजल भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डायना पेंटी, हैप्पी भाग जाएगी, कॉकटेल, Diana Penty, Diana Penty Cocktail, Happy Bhag Jaegi