विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

'धूम' मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं : अभिषेक बच्चन

'धूम' मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं : अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन का फाइल फोटो
मुंबई:

'धूम' शृंखला की फिल्मों के स्थाई चेहरा रहे अभिनेता अभिषेक का कहना है कि वह इस फिल्म के नायक हैं और उनके एवं सह अभिनेता उदय चोपड़ा के बिना यह फिल्म बनाई ही नहीं जा सकती थी।

धूम शृंखला की इस तीसरी फिल्म में अभिषेक और उदय एक बार फिर जय दीक्षित और अली अकबर के अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान और कैटरीना कैफ इस फिल्म में नाकारात्मक भूमिका में दिखेंगी।

अभिषेक ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, 'धूम मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं। कोई भी मुझसे वह नहीं छीन सकता। चाहे आप बड़े अभिनेता हो या छोटे, लेकिन 'धूम' जय और अली के बारे में हैं। अगर 'धूम' में जय और अली नहीं होंगे, तो यह फिल्म भी नहीं होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, धूम 3, उदय चोपड़ा, आमिर खान, कैटरीना खान, Abhishek Bachchan, Udai Chopra, Aamir Khan, Katrina Kaif, Dhoom 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com