विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2013

'धूम-3' के टिकट की कीमत 'चेन्नई एक्सप्रेस' जितनी : आमिर

'धूम-3' के टिकट की कीमत 'चेन्नई एक्सप्रेस' जितनी : आमिर
'धूम-3' के एक दृश्य में आमिर खान
मुंबई:

'धूम-3' के निर्माताओं और वितरकों द्वारा टिकट के दाम बढ़ाए जाने की खबरों के बीच फिल्म अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि टिकट की दर शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' जितनी ही होगी।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'धूम' शृंखला की तीसरी फिल्म में आमिर, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगेगी। खबरें हैं कि मल्टीप्लेक्सों में इस फिल्म के लिए टिकटों की कीमत 250 से 500 रुपये और इससे भी ज्यादा हो सकती है।

टिकट के दाम बढ़ने के सवाल पर आमिर ने संवाददाताओं से कहा, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। 'धूम-3' के टिकटों की दर 'चेन्नई एक्सप्रेस' जितनी ही होगी। टिकट का मूल्य एक प्रतिशत भी बढ़ने की संभावना नहीं है। 'धूम-3' आइमैक्स में रिलीज होने वाली पहली हिन्दी फिल्म है।

आमिर ने कहा, अंतर केवल इतना है कि आइमैक्स में कोई भारतीय फिल्म रिलीज हो रही है। भारत में चार से पांच आइमैक्स थियेटर हैं। इनमें दो मुंबई में और इसके अलावा हैदराबार तथा बेंगलुरु में हैं। आइमैक्स में टिकट की दर ज्यादा है। मुझे पता नहीं कि आइमैक्स में टिकट की सामान्य दर कितनी है।

इस बीच, 'धूम-3' के लिए एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है। इस साल 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'कृष 3' की सफलता के बाद 'धूम-3' से भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता की उम्मीद की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धूम-3, आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, चेन्नई एक्सप्रेस, Dhoom 3, Aamir Khan, Katrina Kaif, Abhishek Bachchan, Chennai Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com