
अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म 'जीनियस' के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म के मुहूर्त शूट पर पहुंचे धर्मेंद्र
इसी दिन सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी शुरू की शूटिंग
'पल पल दिल के पास' में नजर आएंगे करण देओल

डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ धर्मेंद्र.
बता दें कि अनिल शर्मा फिल्म 'गदर', 'सिंह साहब दी ग्रेट', 'वीर', 'मदहोशी', 'सुहाग' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अनिल शर्मा, धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल और बॉबी देओल सभी के साथ कई फिल्में बना चुके हैं. अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष जहां फिल्म 'जीनियस' से अपना बॉलीवुड का सफर शुरू करने वाले हैं तो वहीं सनी देओल का बेटा करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपनी शुरुआत करने जा रहा है. इन दोनों फिल्मों की शुरुआत एक ही दिन हो रही है और यह दोनों पिता अपने बेटों को डायरेक्टर करने जा रहे हैं. अनिल शर्मा ने सनी देओल को करण को लॉन्च करने पर बधाई दी है.
Started #palpaldilkepaas .. Karan's first day at shoot.. can't get enough.. my boy has grown big #love #actor #life pic.twitter.com/yf2kyAZFr4
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 22, 2017
बता दें कि उत्कर्ष शर्मा 'गदर : एक प्रेम कथा' में बाल-कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं. उनके किरदार का नाम चरणजीत था और वह फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में नजर आ चुका है. इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा, 'आज अनिल शर्मा के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि वह फिल्म 'जीनियस' के साथ बॉलीवुड में अपने बेटे उत्कर्ष को पेश करने जा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं अनिल शर्मा को कई सालों से जानती हूं, जब वह फिल्म 'द बर्निग ट्रेन' के सहायक थे. उस समय वह निर्देशक बनना चाहते थे और वह अब अद्भुत निर्देशकों में से एक हैं. आज वह अपने बेटे को लांच कर रहे हैं और बॉलीवुड के क्षितिज में हैं. वह अपने सपनों और महत्वकांक्षाओं के साथ नया स्टार देने जा रहे हैं। कामना करती हूं कि उनके सपने पूरे हों.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं