विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2013

हमेशा बच्चे जैसे लगते हैं धर्मेन्द्र जी : हेमा मालिनी

हमेशा बच्चे जैसे लगते हैं धर्मेन्द्र जी : हेमा मालिनी
हेमा मालिनी का फाइल चित्र
मुंबई:

गुज़रे ज़माने की प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का अपने पति तथा 78-वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के बारे में कहना है कि 'वह अब भी बच्चे जैसे लगते हैं...'

तीन दशक पहले धर्मेन्द्र से विवाह करने वाली बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "उम्र मायने नहीं रखती... कोई भी चाहे तो धरमजी की तरह हमेशा बच्चा बना रह सकता है... बीती शाम वह अपने जन्मदिन पर मुझसे गिफ्ट पाकर बहुत रोमांचित हुए..."

बताया गया है कि बॉलीवुड की सफलतम फिल्मों में शुमार की जाने वाली फिल्म 'शोले' के 'वीरू', यानि धर्मेन्द्र ने रविवार को अपने जन्म की 78वीं वर्षगांठ पर 'बसंती', यानि हेमा मालिनी के उपहार का बहुत उत्सुकता से इंतजार किया। दोनों अभिनेताओं ने 'शोले' के अलावा बहुत-सी फिल्मों में एक साथ काम किया है, और उनकी जोड़ी बेहद सफल फिल्मी जोड़ियों में गिनी जाती रही है।

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की दो पुत्रियां हैं, जिनके नाम एशा और आहना हैं। इनके अलावा धर्मेन्द्र के अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो पुत्र - सनी देओल और बॉबी देओल - भी हैं, जो बॉलीवुड अभिनेता हैं। वैसे, धर्मेन्द्र अपने समय के सफलतम सितारों में गिने जाते रहे हैं, और उनकी कुछ यादगार फिल्मों में 'फूल और पत्थर', 'शोले', 'सीता और गीता', 'चुपके चुपके' के नाम शुमार किए जाते हैं। हाल के दिनों में उन्होंने अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना-2' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धर्मेन्द्र, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र का जन्मदिन, ट्विटर पर हेमा मालिनी, Dharmendra, Dharmendra Birthday, Hema Malini, Hema Malini On Twitter