विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन के खिलाफ 15 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन के खिलाफ 15 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर
फाइल फोटो...
पणजी: हिन्दी फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ 15 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि का एक मुकदमा दायर किया गया। ऐसा एक रियल स्टेट कंपनी में उनके प्रबंधक भागीदार ने कथित तौर पर मानहानिकारक बयान को लेकर मामला दायर कराया है।

मुदित गुप्ता के वकील रंजीत शेट्टी ने बताया कि एम्गी प्रोपर्टीज के प्रबंध सहयोगी मुदित गुप्ता ने गोवा में सीनियर सिविल डिविजन कोर्ट के समक्ष सुजैन के खिलाफ मामला दायर किया। अदालत ने 20 जुलाई को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है।

एम्गी प्रोपर्टीज ने पूर्व में पणजी पुलिस के समक्ष सुजैन के खिलाफ कथित तौर पर 1.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दायर कर रखी है। खान ने मुंबई उच्च न्यायालय के गोवा खंडपीठ के समक्ष एफआईआर को चुनौती दी है।

हालांकि, मामले में एक मोड़ के तहत गुप्ता ने सुजैन के विभिन्न मीडिया बयानों का हवाला देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, सुजैन खान, मानहानि का केस, मुदित गुप्ता, गोवा, Hritik Roshan, Sussanne Khan, Defamation Case, Mudit Gupta, Goa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com