विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

देखें वीडियो : हॉलीवुड फिल्म के लिए जी-जान से फिटनेस ट्रेनिंग कर रही हैं दीपिका पादुकोण

देखें वीडियो : हॉलीवुड फिल्म के लिए जी-जान से फिटनेस ट्रेनिंग कर रही हैं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अगले ही महीने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' (xXx: The Return of Xander Cage) की शूटिंग के लिए जाने वाली हैं, लेकिन उससे पहले वह अपना होमवर्क बहुत सलीके से कर रही हैं, जिसके दौरान वह लगातार फिटनेस ट्रेनिंग कर रही हैं...

भारतीय प्रशंसकों के बीच 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म सीरीज़ के नायक के तौर पर मशहूर हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल के साथ xXx सीरीज़ की अगली फिल्म में काम करने के लिए दीपिका अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं, और उनकी यह ट्रेनिंग चल रही है यासमीन कराचीवाला की देखरेख में। दीपिका की मेहनत इस वीडियो में साफ दिखाई दे रही है, जो यासमीन कराचीवाला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाला है।
 

यासमीन से दीपिका का रिश्ता काफी पुराना है, और वर्ष 2013 में आई संजय लीला भंसाली की 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' के लिए भी दीपिका को यासमीन ने ही फिटनेस ट्रेनिंग दी थी। कुछ ही दिन पहले, यासमीन ने एक और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला था, और उसमें भी दीपिका 'xXx' की तैयारी में जी-जान से जुटी दिखाई दे रही थीं।
 

वैसे, 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और दीपिका पादुकोण फरवरी में यूनिट में शामिल हो जाएंगी। xXx सीरीज़ की इस तीसरी फिल्म का निर्देशन डीजे करूसो (DJ Caruso) कर रहे हैं।

दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर आखिरी बार हाल ही में संजय लीला भंसाली की ही 'बाजीराव मस्तानी' में दिखाई दी थीं, जो बड़ी हिट साबित हुई। फिलहाल वर्ष 2016 में दीपिका की किसी फिल्म की रिलीज़ निर्धारित नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोन, ट्रिपल एक्स फिल्म, विन डीज़ल, यासमीन कराचीवाला, Deepika Padukone, XXx Movie, Vin Diesel, Deepika Padukone Training Video, Yasmin Karachiwala Instagram, XXx - The Return Of Xander Cage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com