विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

दीपिका भी करेंगी बायोपिक, बनेंगी विशाल की 'जूलिया'!

दीपिका भी करेंगी बायोपिक, बनेंगी विशाल की 'जूलिया'!
दीपिका पादुकोण की फाइल तस्वीर
मुंबई:

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी बायोपिक करने की तैयारी में हैं। उनकी इस बायोपिक का नाम होगा 'जूलिया', जिसका निर्देशन करेंगे विशाल भारद्वाज।

फिल्म 'जूलिया' आधारित है मैरी एवैन्स वाडिया की जिंदगी पर। यह महिला जानी जाती हैं 'बेखौफ नदिया' के नाम से। फिल्म 'जूलिया' में 1930 के दशक की बेखौफ और मशहूर स्टंट करतब करने वाली महिला की कहानी होगी, जिसका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी। इस बोल्ड महिला की बोल्ड कहानी लिखने में विशाल को करीब आठ साल लगे।

पहले इस फिल्म को विशाल ने ठंड बस्ते में डाल दिया दिया था, क्योंकि निर्माता इस पर पैसा लगाना नहीं चाहते थे। कुछ निर्माता फिल्म 'सात खून माफ' और 'मटरू की बिजली का मंडोला' के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ रिस्क लेना नहीं चाहते थे।

मगर विशाल की फिल्म 'हैदर' को समीक्षकों से मिली वाहवाही और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की वसूली होने पर निर्माता अब 'जूलिया' को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हुए हैं। साथ ही विशाल को दीपिका भी मिल चुकी हैं इस बायोपिक को करने के लिए।

दीपिका के लिए भी यह फिल्म महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उन्होंने ग्लैमरस रोल तो काफी कर लिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई बार 100 करोड़ और 200 करोड़ पार करने वाली फिल्मों की हिस्सा भी बन चुकी हैं। लेकिन अब विशाल भारद्वाज के साथ ऐसी फिल्म करने का मौका मिल रहा है, जो लीक से अलग हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिलहाल विशाल भारद्वाज ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करना शुरू कर दिया है और अगर सब कुछ ठीकठाक रहा, तो पहली बार विशाल और दीपिका साथ काम करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, विशाल भारद्वाज, जूलिया, Deepika Padukone, Vishal Bhardwaj, Julia