विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2013

रणबीर और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे : दीपिका पादुकोण

रणबीर और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे : दीपिका पादुकोण
दीपिका ने वक्तव्य जारी कर कहा, रणबीर और मैं एक रिश्ते में थे। लेकिन अब हम दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और शूटिंग के दौरान हमारा अच्छा वक्त गुजरा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पूर्व पुरुष मित्र अभिनेता रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' के जरिये दोबारा काम कर रही हैं और उनका कहना है कि उन दोनों के बीच भले ही कोई रिश्ता कायम न हो पाया हो, लेकिन वे जीवनभर दोस्त रहेंगे।

दीपिका ने वक्तव्य जारी कर कहा, रणबीर और मैं एक रिश्ते में थे। लेकिन अब हम दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और शूटिंग के दौरान हमारा अच्छा वक्त गुजरा।

2008 में प्रदर्शित 'बचना ए-हसीनों' में रणबीर के साथ काम कर चुकीं दीपिका ने कहा, इसके अलावा, हम सेट पर अपने किरदार में ज्यादा थे। जब मैं अपने किरदार में होती हूं, मैं अपनी निजी जिंदगी भूल जाती हूं।

27 वर्षीया दीपिका की तीन फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं और 'ये जवानी है दीवानी' से सबसे ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं।

इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्की कोचलिन भी हैं। इसका प्रदर्शन 31 मई को होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, ये जवानी है दीवानी, Deepika Padukone, Ranbir Kapoor, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com