
फिल्म पीकू के एक दृश्य की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण के अनुसार उन्हें लगता था कि 'पीकू' के उनके सह अभिनेता इरफान उनके जैसी कमर्शियल एक्ट्रैस से ज्यादा बातचीत नहीं करेंगे।
दीपिका सुजीत सरकार निर्देशित फिल्म में पहली बार इरफान के साथ काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इरफान ने अपने बेहद सादे और नम्र स्वभाव से उन्हें गलत साबित किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इरफान से पहली बार फिल्म के सेट पर मिली। यह फिल्म रिश्तों को समझने के बारे में है। दरअसल, इरफान और मैंने शूट के दौरान एक दूसरे को समझा।
दीपिका ने कहा, 'मैं समझती थी कि वह (इरफान) संजीदा अभिनेता होंगे, एक संजीदा इंसान होंगे, उनके बारे में हर चीज संजीदा होगी। मेरी ऐसी धारणा मीडिया के सौजन्य से बनी। मैं समझती थी कि वह सख्त होंगे और मुझे पसंद नहीं करेंगे यहां तक कि मुझसे बात भी नहीं करेंगे। मैं एक कमर्शियल एक्ट्रैस हूं इसलिए वह मुझे कमतर मानेंगे, लेकिन वह मेरी धारणा से एकदम अलग हैं।'
दीपिका ने उनके बारे में यह भी कहा कि वह बहुत मजाकिया हैं। वह बहुत शर्मीले हैं, कम बोलते हैं, लेकिन जो कुछ भी बोलते हैं वह बेहद मजाकिया होता है और उनकी प्रतिभा तो ऐसी है कि किसी पैमाने से नापी नहीं जा सकती।
दीपिका सुजीत सरकार निर्देशित फिल्म में पहली बार इरफान के साथ काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इरफान ने अपने बेहद सादे और नम्र स्वभाव से उन्हें गलत साबित किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इरफान से पहली बार फिल्म के सेट पर मिली। यह फिल्म रिश्तों को समझने के बारे में है। दरअसल, इरफान और मैंने शूट के दौरान एक दूसरे को समझा।
दीपिका ने कहा, 'मैं समझती थी कि वह (इरफान) संजीदा अभिनेता होंगे, एक संजीदा इंसान होंगे, उनके बारे में हर चीज संजीदा होगी। मेरी ऐसी धारणा मीडिया के सौजन्य से बनी। मैं समझती थी कि वह सख्त होंगे और मुझे पसंद नहीं करेंगे यहां तक कि मुझसे बात भी नहीं करेंगे। मैं एक कमर्शियल एक्ट्रैस हूं इसलिए वह मुझे कमतर मानेंगे, लेकिन वह मेरी धारणा से एकदम अलग हैं।'
दीपिका ने उनके बारे में यह भी कहा कि वह बहुत मजाकिया हैं। वह बहुत शर्मीले हैं, कम बोलते हैं, लेकिन जो कुछ भी बोलते हैं वह बेहद मजाकिया होता है और उनकी प्रतिभा तो ऐसी है कि किसी पैमाने से नापी नहीं जा सकती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, इरफान खान, दीपिका की इरफान के बारे में धारणा, Deepika Padukone, Irfan Khan, Deepika Assumptions To Irfan Khan