विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

दीपिका ने नए ऑनलाइन वीडियो में की महिलाओं की पैरवी

मुंबई : एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण 98 महिलाओं के साथ एक वीडियो में जिंदगी के सभी पहलुओं में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है।

‘माई च्वाइस’ नामक इस 34 मिनट के वीडियो का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। होमी के साथ दीपिका ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फैनी’ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस वीडियो के निर्माता दिनेश विजान हैं। ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो में 29 साल की दीपिका ने महिलाओं के बारे में पुरूषों की ‘कुंठित’ सोच को बदलने का आह्वान किया है।

वीडियो में दीपिका ने कहा, ‘मैं अपनी पसंद के हिसाब से जैसे चाहती हूं वैसे जिंदगी गुजार सकती हूं। जैसा चाहती हूं वैसा कपड़ा पहन सकती हूं, यह फैसला कर सकती हूं कि मेरी काया कैसी होगी, कब शादी करना चाहती हूं। यह फैसला मुझे करना है कि मैं स्ट्रेट रहना चाहती हूं अथवा समलैंगिक।’

इस वीडियो में फरहान अख्तर की पत्नी अधुना, बहन जोया अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता नजर आ रही हैं। वीडियो में शामिल सभी 99 महिलाएं काले रंग के परिधान में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, ऑनलाइन वीडियो, माई च्वाइस, होमी अदजानिया, अधुना, Deepika Padukone, Women Empowerment, Short Film My Choice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com