विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

दीपिका पादुकोण मेरे लिए लकी हैं : रणबीर कपूर

दीपिका पादुकोण मेरे लिए लकी हैं : रणबीर कपूर
दीपीका पादुकोण की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: अभिनेता रणबीर कपूर अपने लिए दीपिका पादुकोण को लकी मानने लगे हैं। रणबीर कपूर ने कहा है की दीपिका उनके लिए लकी हैं और जब जब उनके करियर का ग्राफ़ नीचे जाता है दीपिका के साथ आयी उनकी फ़िल्म सफ़ल हो जाती है। फिल्म बेशर्म, रॉय और बॉम्बे वेलवेट की नाकामी के बाद रणबीर और दीपिका की जोड़ी में फ़िल्म 'तमाशा' आ रही है और रणबीर का मानना है की 'तमाशा' सफ़ल होगी।

फ़िल्म 'तमाशा' की कंप्लीशन पार्टी पर रणबीर कपूर ने कहा की "मैं और दीपिका वापस आ रहे हैं फ़िल्म तमाशा में, मुझे उम्मीद है की तमाशा सफ़ल होगी। मैं दीपिका को अपने लिए लकी मानता हूं क्योंकि जब-जब दीपिका के साथ फिल्में की हैं वो सफ़ल हुई हैं"।

अब दीपिका लकी हैं या नहीं रणबीर के लिए ये हम नहीं कह सकते पर आंकड़े तो यही बताते हैं की वाकई दीपिका और रणबीर की जोड़ी हिट है। जब दीपिका और रणबीर की जोड़ी बनी थी फ़िल्म 'बचना ए हसीनो' में तब इन्हें बड़ी न सही मगर सफ़लता मिली थी। उसके बाद फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी' आई जो रणबीर के करियर की अबतक की सबसे सफ़ल फ़िल्म बनी।

ज़ाहिर है की दर्शक इस जोड़ी को पसंद करते हैं ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है की तमाशा में भी इस जोड़ी को सफ़लता मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, तमाशा, फिल्म, हिंदी न्यूज़, Ranbeer Kapoor, Deepika Padukone, Tamasha, Film, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com