विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

‘दबंग-2’ सिर्फ सीक्वल नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है : अरबाज खान

नई दिल्ली: अभिनेता अरबाज खान ‘दबंग-2’ से अपनी निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि यह फिल्म वर्ष 2010 की सुपरहिट फिल्म की सीक्वल से आगे भी बहुत कुछ है।

अरबाज ने कहा, ‘मैं ‘दबंग’ की विरासत को लेकर बेहद संजीदा था। मैं फिल्म के चरित्रों को लेकर भी सजग था और इसी तरह मैंने फिल्म पर काम किया है। फिल्म की रिलीज की तारीख अच्छी होना और फिल्म में सलमान खान का होना ही काफी नहीं है। फिल्म की सफलता के लिए काफी मेहनत की गई है।’’

अभिनेता-निर्देशक ने यह भी कहा कि हालांकि फिल्म सितारों से सजी है और फिल्म की रिलीज की तिथि भी अच्छी है जो कि किसी भी फिल्म की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होती है, लेकिन मैं फिल्म की कहानी और उसके विषयवस्तु से समझौता नहीं कर सकता।

जिलेट की तरफ से पिछली शाम को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी तत्व किसी भी फिल्म की सफलता के लिए जरूरी होते हैं लेकिन आपको सहज रूप से एक अच्छी फिल्म बनाने की आवश्यकता होती है।’’

इस बेहद सफल फिल्म के सीक्वल को बनाने को लेकर किसी भी तरह के दबाव महसूस करने के विषय में पूछने पर अरबाज ने कहा, ‘‘सीक्वल बनाना दबावपूर्ण होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन इसे निर्देशित कर रहा है।’’

अरबाज फिलहाल ‘दबंग-2’ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और प्रकाश राज अभिनय कर रहे हैं। सलमान खान ने फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दबंग-2, दबंग सीक्वल, अरबाज खान, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, Dabangg-2 Arbaaz Khan, Salman Khan, Sonakshi Sinha