विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

'क्राइम पेट्रोल' के मशहूर एक्टर कमलेश पांडे ने गोली मारकर की खुदकुशी

'क्राइम पेट्रोल' के मशहूर एक्टर कमलेश पांडे ने गोली मारकर की खुदकुशी
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके 38 साल के कलाकार कमलेश पांडे ने सोमवार की देर रात को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अंजनी चतुर्वेदी के निवास पर कमलेश सोमवार की रात को पहुंचे, कमलेश रिश्ते में अंजनी के साढ़ू थे. वह नशे की हालत में थे, उन्होंने पहले हवा में फायर की, उसके बाद खुद को गोली मार ली. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अंजनी चतुर्वेदी की बेटी पूजा चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा कमलेश सोमवार की देर रात को उसके घर आए थे, नशे में थे और उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा किया, उसके बाद छत पर जाकर बिना लाइसेंस की रिवाल्वर से गोली चलाई.

कमलेश के हाथ में रिवाल्वर देखकर किसी की उनके पास तक जाने की हिम्मत नहीं पड़ी. उसके बाद रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली और वह जमीन पर गिर गया. कार से मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने कमलेश पांडे को मृत घोषित कर दिया.

कमलेश 'क्राइम पेट्रोल', 'ये हैं मोहब्बते', 'काला टीका', 'टशन ए इश्क', 'दीया और बाती' सहित अन्य टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्राइम पेट्रोल, टीवी एक्टर, कमलेश पांडे, जबलपुर, गोली मारी, खुदकुशी, Crime Petrol, TV Actor, Kamlesh Pandey, Jabalpur, Shot, Suicide