विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

'बिग बॉस' में विवादास्पद स्वामी नित्यानंद?

'बिग बॉस' में विवादास्पद स्वामी नित्यानंद?
मुंबई: विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु स्वामी नित्यानंद के रीयलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस सीजन-6' में शामिल होने की संभावना है। स्वामी नित्यानंद उस समय सुखिर्यों में आए थे, जब दक्षिण की अभिनेत्री रंजीता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ 40 बार से ज्यादा बलात्कार किया।

नित्यानंद के कुछ अन्य शिष्यों ने भी उन पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। नित्यानंद के प्रवक्ता डेल भगवागर ने एक बयान में कहा, मुझे बताया गया है कि बाबा से पूर्व में सपंर्क किया गया है। अभी पुष्टि या इनकार करना काफी जल्दबाजी भरा होगा।

बिग बॉस के पिछले सीजन में स्वामी अग्निवेश ने भाग लिया था। इस शो के लिए एक और नाम टीवी अदाकारा अश्क गोराड़िया का लिया जा रहा है। वह पिछली बार 'लागी तुझसे लगन' में कलावती ताई के रूप में नजर आई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Big Boss, Big Boss 6, Swami Nithyananda, Salman Khan, बिग बॉस, बिग बॉस 6, स्वामी नित्यानंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com