विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

रिलीज होने से पहले ही विवादों में 'कॉफी विद डी', सुनील ग्रोवर बोले, नहीं लिखा मोदी जी हो कोई पत्र

रिलीज होने से पहले ही विवादों में 'कॉफी विद डी', सुनील ग्रोवर बोले, नहीं लिखा मोदी जी हो कोई पत्र
आज रिलीज हो रही है कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की फिल्‍म 'कॉफी विद डी'
नई दिल्‍ली: एक्‍टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने फिल्‍म 'कॉफी विद डी' के निर्माताओं के आरोपों का जवाब दिया है. सुनील ने ट्वीट कर अपना पक्ष साफ किया है. साथ्‍ा ही सुनील ने कहा है कि 'काफी विद डी' फिल्म के निर्माताओं के दावे के उलट उन्होंने कभी भी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई खुला पत्र नहीं लिखा. 'काफी विद डी' में सुनील केंद्रीय भूमिका में हैं. बीते दिसम्बर माह में प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए सुनील ग्रोवर का एक पत्र मीडिया को दिया गया था. इसमें कहा गया था कि 1993 के मुंबई बम धमाकों में दाऊद के शामिल होने के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया को तेज किया जाए.

'काफी विद डी' के प्रचारक ने यह पत्र न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को भी दिया था. यह फिल्म एक ऐसे पत्रकार की कहानी है जो दाऊद इब्राहिम का साक्षात्कार लेना चाहता है और अंत में इसे लेने में कामयाब होता है. बता दें कि सुनील ग्रोवर इससे पहले आमिर खान की 'गजनी' और फिल्‍म 'बागी' में भी नजर आ चुके हैं. सुनील इन दिनों कपिल शर्मा के शो में डॉ़ मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहे हैं.

सुनील ने इस फिल्म के प्रचार से खुद को अलग किया हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कोई पत्र नहीं लिखा. सुनील ने कहा, "मैंने कभी कोई खुला पत्र मोदीजी के नाम नहीं लिखा. जो कोई भी मुझे जानता है, उसे पता है कि यह मेरी भाषा नहीं है. फिल्म निर्माताओं ने पत्र बगैर मेरी सहमति के जारी कर दिया.'
 
फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रहाणी का कहना है कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे हैं. वे इस बात से भी नाखुश हैं कि सुनील फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे हैं.

सुनील ने फिल्म का प्रचार न करने को सही बताते हुए कहा, "सीधी सी बात है. मुझे फिल्म (अंतिम रूप से तैयार) नहीं दिखाई गई है. मुझे नहीं पता कि इसमें क्या है. मैं विशाल मिश्रा से लगातार कहता रहा कि मुझे फिल्म दिखा दें और वह बस कहते रहे कि मुझे फिल्म दिखाई जाएगी. लेकिन, आखिरकार उन्होंने मुझे फिल्म नहीं दिखाई. आज-कल-आज-कल में वक्त निकल गया. अब बहुत देर हो चुकी है.'

यह पूछने पर कि उन्हें फिल्म क्यों नहीं दिखाई गई, सुनील ने कहा, "मैं नहीं जानता. केवल वही (फिल्म निर्देशक-निर्माता) इसका जवाब दे सकते हैं. लेकिन, जैसे ही मुझे अहसास हुआ कि वे मुझे फिल्म नहीं दिखाएंगे, मैंने इसके प्रचार से खुद को अलग कर लिया.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coffee With D, Sunil Grover, Today Release Coffee With D, कॉफी विद डी, नरेंद्र मोदी, सुनील ग्रोवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com