विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2015

'डॉली की डोली' का क्लाइमेक्स बदला जाएगा

'डॉली की डोली' का क्लाइमेक्स बदला जाएगा
'डॉली की डोली' का एक पोस्टर
मुंबई:

फिल्म 'डॉली की डोली' का क्लाइमेक्स बदलने की तैयारी चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है, प्रचार शुरू हो चुका है और फिल्म की रिलीज की तारीख 6 फरवरी तय भी हो चुकी है।

मगर अब खबर आ रही है कि इसका क्लाइमेक्स बदला जाएगा। खबरों की मानें तो इस फिल्म में और खासकर क्लाइमेक्स में सलीम खान को कुछ कमी नजर आई, इसलिए उनके सुझाव के मुताबिक क्लाइमेक्स नए सिरे से तैयार किया जाएगा।

फिल्म 'डॉली की डोली' के निर्माता हैं अरबाज खान। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को रिलीज से पहले अरबाज ने अपने पिता सलीम खान को दिखाया। सलीम खान खुद भी बॉलीवुड के नामी राइटर रह चुके हैं। सलीम खान ने फिल्म देखने के बाद कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने के सुझाव दिए।

अब उस सुझाव को ध्यान में रखते हुए निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बदलाव करना बेहतर समझा है। 'डॉली की डोली' के निर्देशक अभिषेक भी चाहते हैं की फिल्म देखकर निकलते हुए दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए।

'डॉली की डोली' में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सोनम इस फिल्म में एक ऐसी ठग लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो शादी के बहाने लड़कों को लूट लेती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉली की डोली, सोनम कपूर, राजकुमार राव, अरबाज खान, सलीम खान, Dolly Ki Doli, Sonam Kapoor, Rajkumar Rao, Arbaaz Khan, Salim Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com