Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर इन दिनों छोटे पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह टीवी के लिए पूरे समय काम नहीं कर सकते क्योंकि वह टीआरपी की धारणा को नहीं समझते।
करण ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, "भारतीय टेलीविजन के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। इसके दर्शकों की संख्या बहुत अधिक है और कुछ शो बहुत मनोरंजक हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसे अपने वर्तमान क्षेत्र से बाहर आने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "हर बार वह कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह काम नहीं कर पाता और टीआरपी भी नहीं बटोर पाता इसी वजह से वे दोबारा असामान्य चीजें दिखानी शुरू कर देते हैं।"
करण ने टीवी उद्योग के परिदृश्य की तुलना बॉलीवुड से करते हुए कहा, "टीवी उद्योग टीआरपी के आसपास रहता है, जैसे सिनेमा के लिए बॉक्सऑफिस है। हर बुधवार सुबह टीवी से जुड़े लोगों के लिए टीआरपी के आंकड़े आते हैं। किसी दिन जीटीवी शीर्ष पर होता है, कभी कलर्स तो कभी कोई और। मैं नहीं जानता कि यह सब कैसे काम करता है।"
40 वर्षीय करण ने कहा, "इन सब चीजों को देखकर मुझे लगता है कि सिनेमा अधिक प्रगतिशील है क्योंकि यह आपको हर तरह की फिल्म बनाने का अवसर प्रदान करता है।"
अग्रणी फिल्म बैनर धर्मा प्रोड्क्शयन के मुखिया सेलिब्रिटी शो 'कॉफी विद करण' से पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आए थे। वह इस वक्त डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह 'इंडिया गॉट टैलेंट' के नए संस्करण में भी जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं