विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

बच्चों को हिंसा नहीं देखनी चाहिए : 'मर्दानी' पर आमिर खान

बच्चों को हिंसा नहीं देखनी चाहिए : 'मर्दानी' पर आमिर खान
मुंबई:

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने अपनी सह-अभिनेत्री रानी मुखर्जी की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'मर्दानी' की तारीफ की है, लेकिन वह कहते हैं कि फिल्म में मारपीट है और बच्चों को ऐसी चीजें नहीं देखनी चाहिए।

बाल तस्करी विषय वाली 'मर्दानी' को सेंसर बोर्ड से 'ए' प्रमाणपत्र मिला। लेकिन रानी बोर्ड से फिल्म को दोबारा प्रमाणित कराने की कोशिश कर रही हैं, ताकि 12 साल से बड़े बच्चे इसे देख सकें।

इस बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, फिल्म में कुछ ऐसे शब्द हैं, जो मैं अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहूंगा। मुझे यह भी लगता है कि बच्चों को इस तरह की हिंसा नहीं देखनी चाहिए। मैं नहीं चाहता कि आठ साल का बच्चा उसे देखे। मैं यही सोचता हूं।

आमिर को लगता है कि हम अपने बच्चों के प्रति इतने असंवेदनशील हो गए हैं कि हम उन्हें लगभग सब कुछ दिखाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, मर्दानी, रानी मुखर्जी, Aamir Khan, Mardaani, Mardaani Rani Mukerji
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com