एक फिल्म निर्माता ने मंगलवार को दावा किया कि गोवा के समुद्री तटों पर 50 रुपये में सेक्स के लिए बच्चे मुहैया कराने की पेशकश की जाती है। यह दावा 'बागा बीच' की प्रोड्यूसर प्रमोद सलगावकर ने किया है।
सलगावकर की फिल्म गोवा के पर्यटन उद्योग पर आधारित है। उन्होंने कहा कि एक बार हंगरी के एक पर्यटक ने उनसे शिकायत की थी। पर्यटक को कथित तौर पर 50 रुपये में सेक्स के लिए बच्चे की पेशकश की गई थी।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सलगावकर ने शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा, 'आज के युग में 50 रुपये में आप मुर्गा भी नहीं खरीद सकते।'
गोवा में ही देश का पहला पैडोफीलिया का मामला सामने आया था। एक जर्मन नागरिक फ्रेडी पेट्स को 1980 के दशक में कई बच्चों का सेक्स के लिए इस्तेमाल करने का दोषी पाते हुए सजा दी गई थी।
लक्ष्मीकांत सेतगांवकर निर्देशित 'बागा बीच' में गोवा में बाल यौन शोषण के अलावा पर्यटन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उजागर किया गया है।
शेतगांवकर ने कहा, 'हर रोज गोवा में चार बच्चे यौन हिंसा के शिकार होते हैं। यह सरकारी आंकड़ा है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं