विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरीज के अभिनेता चार्ली शीन बोले, मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं

प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरीज के अभिनेता चार्ली शीन बोले, मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं
चार्ली शीन (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरिज ‘टू एंड अ हाफ मैन’ के अभिनेता चार्ली शीन ने मंगलवार को अपने एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा किया।

शीन ने कहा कि उन्हें चार साल पहले इसका पता चला था, लेकिन उन्होंने यह अब सार्वजनिक किया क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में जानने वाले लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने बीमारी की बात छिपाए रखने के लिए लोगों को काफी पैसे दिए।

50 साल के अभिनेता का अतीत मादक पदार्थों, शराब और वेश्याओं के साथ संबंधों से जुड़ा रहा है। उन्होंने एनबीसी चैनल के ‘टुडे’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं यहां यह स्वीकार करने के लिए आया हूं कि मैं सच में एचआईवी पॉजिटिव हूं।’’ अभिनेता के डॉक्टर ने कहा है कि शीन को एड्स नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी टीवी सीरिज, चार्ली शीन, Charlie Sheen, US TV Series, HIV, एचआईवी