विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

'चंद्रकांता' का किरदार अचानक ही मिल गया: मधुरिमा तुली

'चंद्रकांता' शो (देवकी नंदन खत्री के) उपन्यास पर आधारित है, जो प्यार, धोखे और बदले की कहानी है. साथ ही यह कहानी एक काल्पनिक दुनिया में ले जाएगी, जो युवाओं को आकर्षित करेगी.’

'चंद्रकांता' का किरदार अचानक ही मिल गया: मधुरिमा तुली
अभिनेत्री मधुरिमा तुली आगामी शो 'चंद्रकांता' में शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी. उनका कहना है कि उन्हें चंद्रकांता में शीर्षक भूमिका निभाने का मौका अनायास ही मिल गया. मधुरिमा ने बताया, ‘मुझे चंद्रकांता का किरदार यूं ही मिल गया. यह शो (देवकी नंदन खत्री के) उपन्यास पर आधारित है, जो प्यार, धोखे और बदले की कहानी है. साथ ही यह कहानी एक काल्पनिक दुनिया में ले जाएगी, जो युवाओं को आकर्षित करेगी.’

मधुरिमा ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘चंद्रकांता एक योद्धा है, उसे अपनी जिंदगी से प्यार है. वह सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान है. उसका साहसी होना ही उसे दूसरों से अलग बनाता है.’

अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं कोई अन्य शो करने के बारे में नहीं सोचना चाहती, क्योंकि मैं अपना ध्यान नहीं बंटाना चाहती. इससे मेरा काम प्रभावित होगा. मैं अपना सौ प्रतिशत देना चाहती हूं. बाकी दर्शकों पर निर्भर है.’

'चंद्रकांता' 160 एपिसोड्स की श्रृंखला है, जिसमें उर्वषी ढोलकिया और विशाल आदित्य सिंह भी नजर आएंगे. शो का प्रसारण कर्लस चैनल पर 24 जून से होगा.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com