विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

'बोल्ड' सनी लियोनी की फिल्म 'मस्तीजादे' पर नहीं चली सेंसर बोर्ड की कैंची

'बोल्ड' सनी लियोनी की फिल्म 'मस्तीजादे' पर नहीं चली सेंसर बोर्ड की कैंची
सनी लियो, मस्तीजादे फिल्म में
'बोल्ड' सनी लियोनी की मौजूदगी वाली फिल्म 'मस्तीजादे' के निर्देशक मिलाफ जावेरी खुश हैं कि सेंसर बोर्ड ने इस पर कैंची नहीं चलाई। मिलाप ने यहां कहा, "इसमें ऐसा कोई दृश्य नहीं है, जिसे सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने काटा हो। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि वे समझते हैं कि यह फिल्म वयस्कों के लिए बनी है।"

फिल्म को शुरुआत में प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची न चलने कारण लोगों को 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्म पसंद आती है और लोग ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं। अगर 'मस्ती' पर कैंची चली होती, तो इसे बनाने की कोई वजह नहीं होती।

रिपोर्ट के मुताबिक, मई में फिल्म को सेंसर प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया था और इस साल अगस्त में इसे 'ए' प्रमाणपत्र दिया गया। फिल्म का टीजर द्विअर्थी संवाद वाला है और इससे पहले इसमें सनी लियोन भी बिकनी में नजर आई थीं।

मिलाप ने कहा, "हमने अतिरिक्त दृश्य और वैकल्पिक शूट किया और यह सब फिल्म के प्रोमो में दिख रहा है।" फिल्म में सनी डबल रोल में हैं, एक में वह तुषार कपूर और दूसरे में वीर दास के साथ नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Milap Zaveri, Mastizaade, मिलाप जवेरी, मस्तीजादे, सनी लियोनी, Sunny Leone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com