विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

हटाए जा सकते हैं सेंसर बोर्ड के मुखिया पहलाज निहलानी!

हटाए जा सकते हैं सेंसर बोर्ड के मुखिया पहलाज निहलानी!
मुंबई: सेंसर बोर्ड के विवादास्पद चीफ़ और फ़िल्मकार रहे पहलाज निहलानी अपने पद से हटाए जा सकते हैं। आगामी 9 जून को हो रही बैठक में निहलानी के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर उनकी विदाई का रास्ता साफ़ किया जा सकता है।

सेंसर बोर्ड के एक सदस्य और फ़िल्मकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एनडीटीवी से कहा, 'हम सभी सदस्य चाहते हैं कि 9 जून को बैठक हो। पिछले एक साल के दौरान फ़िल्मों को दिए गए क्लीयरेंस सर्टिफ़िकेट का ब्योरा भी पेश हो। हम हंसी का पात्र बन गए हैं। बोर्ड के सदस्यों और फ़िल्म इंडस्ट्री को इस तरह निशाने पर कोई नहीं ले सकता। ये सब ठीक नहीं हो रहा है। 9 जून का इंतज़ार है।'

खबरों की मानें तो नाराज़गी कई कारणों से है। खबरों की मानें तो बोर्ड के 12 में से 10 सदस्य निहलानी के साथ काम करना नहीं चाहते। चंद सदस्यों का दावा है कि निहलानी हर फ़िल्म देखते हैं, डॉक्यूमेंट्री भी ताकि वो स्क्रीन पर सर्टिफ़िकेट में अपना नाम देख सकें, जिसके कारण अन्य सदस्यों के पास कुछ ख़ास करने के लिए नहीं होता। कई सदस्यों का मानना है कि निहलानी के मुखिया बनने के बाद डर और धमकियों का दौर शुरू हुआ है।

हालांकि सिर्फ़ बोर्ड मेंबर ही नहीं कई फ़िल्मकारों सहित फिल्मी सितारों ने भी सेंसर बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। 9 जून को हो रही सेंसर बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंसर बोर्ड, पहलाज निहलानी, फ़िल्म, Censor Board, Pahlaj Nihalani, Trust Motion