
इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है सोनाक्षी सिन्हा की नूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीएफसी ने 'सेक्स टॉय्ज' की जगह 'एडल्ट साइट्स' बोलने को कहा
इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है सोनाक्षी की 'नूर'
फिल्म में पूरब कोहली और कनन गिल भी आएंगे नजर
इससे पहले 'नूर' से एक सीनियर पत्रकार का नाम हटाने के लिए कहा गया था. फिल्म में सोनाक्षी का किरदार भी एक पत्रकार है. फिल्म सबा इम्तियाज की किताब 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है. हालांकि इस फिल्म की कहानी मुंबई में बुनी गई है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा पूरब कोहली और यूट्यूब कॉमेडियन कनन गिल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
रवीना टंडन की आगामी फिल्म 'मातृ' के बारे में बात करते हुए पहलाज निहलानी ने एनडीटीवी को बताया कि फिल्म को चार कट के साथ 'A' सर्टिफिकेट दिया गया है. खबरें थीं कि फिल्म में यौन हिंसा के विचलित करने वाले दृश्य थे जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है. रवीना टंडन ने सोमवार को समाचार एजेंसियों से कहा था कि सेंसर बोर्ड को अपने नियमों में बदलाव करने चाहिए. यह फिल्म भी इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनाक्षी सिन्हा, नूर, पहलाज निहलानी, सेंसर बोर्ड, मातृ, रवीना टंडन, Sonakshi Sinha, Noor, Pahlaaj Nihlani, Censor Board, Maatr, Raveena Tandon