अभिनेत्री जिया खान के मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिलने के 13 महीने बाद बम्बई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को मुंबई पुलिस से मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश दिया।
अदालत का यह फैसला जिया की मां राबिया खान द्वारा मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए पिछले साल अक्टूबर में दाखिल याचिका के बाद आया है।
25 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जिया पिछले साल 3 जून की रात जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं। जिया ने खुदकुशी की, जिसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर उसका लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया था।
इसके बाद पुलिस ने जिया को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में आदित्य पंचोली के बेटे और जिया के प्रेमी सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था।
राबिया खान मामले की जांच से संतुष्ट नहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि जिया की हत्या की गई थी। अपने इस दावे को पुख्ता करने के लिए उन्होंने स्वतंत्र विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई और रपट को उच्च न्यायालय में रखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं