यह ख़बर 21 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हैदराबाद में सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद:

हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया। सलमान पर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।

पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुराने हैदराबाद के फलकनुमा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के तहत सलमान और बिग बॉस के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शर्मा ने बताया कि मामला एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर दायर किया गया है। एक याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि शो के दौरान मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

शर्मा ने कहा, "मामले की जांच आगे बढ़ाने से पहले हमने अधिकार क्षेत्र और मामले की अभियोज्यता के संबंध में कानूनी राय मांगी है।"

शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि शो में 'जन्नत' और 'जहन्नुम' का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोहम्मद फसीहुद्दीन ने पांचवें मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत में एक शिकायत दायर की थी। दंडाधिकारी ने पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।